Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: फेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, शरीर में आए 40 टांके

Madhya Pradesh: फेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, शरीर में आए 40 टांके

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फेमस यूट्यूबर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आज अचानक हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह हमला भोपाल के अरेरा हिल्स थाने से करीब 100 की दूरी पर हुआ है. इस हमले में यूट्यूबर के शरीर में 40 टांके आए हैं. आपको बता दें कि […]

Advertisement
Bhopal News
  • May 9, 2024 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फेमस यूट्यूबर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आज अचानक हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह हमला भोपाल के अरेरा हिल्स थाने से करीब 100 की दूरी पर हुआ है. इस हमले में यूट्यूबर के शरीर में 40 टांके आए हैं.

आपको बता दें कि न्यू मार्केट में स्थित अपनी रेडीमेड की दुकान से यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी घर लौट रहे थे तभी बापू की कुटिया रोशनपुरा के निकट दो नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी शरीर में 40 टांके आए हैं. बता दें कि भूपेन्द्र जोगी व्यापारी है और हाल ही में इंस्टाग्राम पर वह फेमस हुआ है. यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी की शिकायत पर अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने 307 धारा में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे कोई सुराग नहीं मिला है.

बाइक से गिरते ही किया हमला

घायल भूपेन्द्र जोगी के मुताबिक वे रोज की तरह दुकान बंदकर रात करीब दस बजे घर के लिए निकले थे. जैसे ही भूपेन्द्र जोगी बापू की कुटिया के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से उनपर अचानक हमला कर दिया, जिससे वे बाईक से निचे गिर गया. बाइक से गिरते ही दो नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से भूपेंद्र जोगी पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. भूपेन्द्र के बड़े भाई सतीश जोगी के मुताबिक हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा


Advertisement