भोपाल। बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने नुपूर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. ऐसा ही एक मामला आज मध्य प्रदेश के आगर शहर से सामने आया है. आगर शहर में बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक सदस्य के उपर हमला किया गया. ये शख्स नुपूर का समर्थन कर रहा था.
दरअसल, मध्य प्रदेश के आगर में बीजेपी की नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने पर बजरंग दल के एक सदस्य पर कथित तौर हमला किया गया है. जिसके बाद पीड़ित के दोस्त ने शिकायत की दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
बता दें कि आयुष जादम के मुताबिक वह अपनी मोटरसाइकिल से उज्जैन रोड पर सफर कर रहे थे. उस बीच करीब 10 से 12 लोगों ने उन पर सार्वजनिक रूप से हमला कर दिया. आयुष ने बताया कि उन्होंने चाकू और तलवारों सहित तेज धार वाले हथियारों से उन पर हमला किया था.
वहीं, आयुष ने कहा कि हमले के बीच हमलावर कह रहे थे कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के लिए मेरा सिर काट दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करली हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने बताया कि आगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…