नई दिल्ली. मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार को पटखनी देते हुए जीत हासिल की. सोमवार 17 दिसंबर को एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम बनते ही कमलनाथ ने सबसे पहले राज्य के किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर साइन किया है. और इसी के साथ सूबे के किसानें से 10 दिनों के अंदर कर्जा माफी का किया राहुल गांधी का वादा पूरा हो गया. किसानों का कर्जा माफ होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तारीफ करनी शुरू कर दी है. साथ ही मीम्स बनने का दौर शुरू हो गया है. कई लोगों ने राहुल गांधी को बाहूबली भी कह डाला है. आइए देखते हैं मध्य प्रदेश में किसानों के कर्जा माफी के बाद आई लोगों की प्रतिक्रियाएं.
कर्जामाफी के बाद ट्विटर यूजर अजीत सचदेवा ने कहा ”राहुल गांधी जी का वादा पत्थर की लकीर होती है, राहुल युग की शुरूआत.” एक अन्य ट्विटर यूजर बबिता कहती हैं ”कमलनाथ जी ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही अपने वादे के मुताबिक राजधानी भोपाल में किसानों के कर्ज़ माफ करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए, प्राण जाए पर वचन न जाए. ” वहीं एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि बीजेपी वालों सुन लो, जो हम कहते हैं वो करते भी हैं.” दूसरी ओर एक यूजर का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया और बीजेपी ने अंबानी और अडानी का.
बता दें कि मध्य प्रदेश की बीजेपी की पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार से किसान नाराज बताए जा रहे थे. ऐसे में राहुल गांधी ने चुनावी रैली में किसानों से वादा किया था कि वे 10 दिनों के अंदर किसानों का सभी कर्जा माफ करेंगे. साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार बनने पर नए सीएम 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी नहीं करते हैं तो 11वें दिन उन्हें ही बदल दिया जाएगा.
आज रविवार के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ…
मेघालय के एक चर्च में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर…
जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और हादसे का…
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…