Madhya Pradesh Farmers loan waved off: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए अच्छे दिन आ गए हैं. राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी से राज्य के सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर साइन किया है. यानी राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार के दौरान 10 दिनों के अंदर कर्जा माफ करने का जो वादा किया था, वो कमलनाथ ने पहले ही दिन पूरा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी को शुक्रिया कहते हुए, उन्हें बाहुबली बना दिया है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार को पटखनी देते हुए जीत हासिल की. सोमवार 17 दिसंबर को एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम बनते ही कमलनाथ ने सबसे पहले राज्य के किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर साइन किया है. और इसी के साथ सूबे के किसानें से 10 दिनों के अंदर कर्जा माफी का किया राहुल गांधी का वादा पूरा हो गया. किसानों का कर्जा माफ होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तारीफ करनी शुरू कर दी है. साथ ही मीम्स बनने का दौर शुरू हो गया है. कई लोगों ने राहुल गांधी को बाहूबली भी कह डाला है. आइए देखते हैं मध्य प्रदेश में किसानों के कर्जा माफी के बाद आई लोगों की प्रतिक्रियाएं.
कर्जामाफी के बाद ट्विटर यूजर अजीत सचदेवा ने कहा ”राहुल गांधी जी का वादा पत्थर की लकीर होती है, राहुल युग की शुरूआत.” एक अन्य ट्विटर यूजर बबिता कहती हैं ”कमलनाथ जी ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही अपने वादे के मुताबिक राजधानी भोपाल में किसानों के कर्ज़ माफ करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए, प्राण जाए पर वचन न जाए. ” वहीं एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि बीजेपी वालों सुन लो, जो हम कहते हैं वो करते भी हैं.” दूसरी ओर एक यूजर का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया और बीजेपी ने अंबानी और अडानी का.
#CongressNeVachanNibhaya #RahulGandhi #KartiChidambaram4TN pic.twitter.com/VR3p76Ku8r
— Palanivel Rajan . S (@s_palani) December 17, 2018
https://twitter.com/narad_mauni/status/1074657635671003137
राहुल गांधी जी का वादा पत्थर की लकीर होती है
राहुल_युग की शुरूआत— Ajit Sachdeva (@ajitsachdeva4) December 17, 2018
Thank-you Sir For Beautiful gift for Farmers of MP pic.twitter.com/SQXmj7cnoD
— Shubham Amdhare (@shubhamdhareINC) December 17, 2018
#RahulGandhi जी ने कहा था मैं जो कहता हूँ वो करता हूँ! @pankaj_shankar @SachinPilot @priyankac19 @Pressbrief @INCIndia https://t.co/2zolaGJdiL
— Sudhanshu Singh सुधांशु सिंह (@SudhanshuINA) December 17, 2018
https://twitter.com/itstabishaaftab/status/1074638955319099392
https://twitter.com/ShabazKareem1/status/1074642720751271937
मेरा वचन ही है मेरा शासन!#MP farm loan waived upto ₹2 Lakhs. #Congress #RahulGandhi ZINDABAAD. pic.twitter.com/yV74bcUiUh
— 𝐀𝐝𝐯 𝐉𝐀𝐕𝐄𝐃 𝐑𝐀𝐓𝐇𝐎𝐃.🇯 🇷 (@javeedrathod) December 17, 2018
https://twitter.com/TheHariprasad/status/1074649773049704448
Congress waives off Farmers Loan.
BJP waives off Ambani and Adanis Loan.
Now you decide whom to vote in 2019 election!#IndiaTrustsCongress #RahulGandhi #MadhyaPradesh— Jabir A A Choudhury (@itsmejabir) December 17, 2018
BJP Walon sunlo jo HUM kahte hain vo karte bhi hain. Jai shri KAMALNATH ji and RAHUL ji.JAI HIND #JAI CONGRESS. #BJP_भगाओ_देश_बचाओ #AshokGehlot #Congress #CMofMadhyapradesh #BJPMission2019 #SachinPilot #SoniaGandhi #RahulGandhi #
— Sami Jamadar (@SamiJamadar1) December 17, 2018
— ullu (@ravitejakaju) December 17, 2018
कमलनाथ जी ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही अपने वादे के मुताबिक राजधानी भोपाल में किसानों के कर्ज़ माफ करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए।
"प्राण जाए पर वचन न जाये" #रामराज्य 🙏🙏🙏 #IndiaTrustsCongress pic.twitter.com/qiduAf5cMw— Babita (@BabitaKri) December 17, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश की बीजेपी की पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार से किसान नाराज बताए जा रहे थे. ऐसे में राहुल गांधी ने चुनावी रैली में किसानों से वादा किया था कि वे 10 दिनों के अंदर किसानों का सभी कर्जा माफ करेंगे. साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार बनने पर नए सीएम 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी नहीं करते हैं तो 11वें दिन उन्हें ही बदल दिया जाएगा.