मध्यप्रदेश में एक 30 वर्षीय किसान ने कर्ज लौटाने से असमर्थ होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान पर स्वयं सहायता समूह का लगभग एक लाख रुपये का कर्ज था. पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया.
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक दुखद मामला सामने आया है जहां एक 30 वर्षीय किसान ने कर्ज लौटाने से असमर्थ होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान पर स्वयं सहायता समूह का लगभग एक लाख रुपये का कर्ज था. मृतक किसान के नाम पर राजस्व रिकार्ड में कोई जमीन दर्ज नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाकर चक्काजाम खुलवा दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बैतूल इलाके के सीताडोंगरी गांव का है. मृतक किसान की पहचान मनीराम सलामे के रूप में हुई है. बीते दिन स्वयं सहायता समूह के एक लाख रूपए के कर्ज से तंग आकर मनिराम ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी. इस मामले में मृतक मनीराम के पिता भुजल ने कहा कि कर्ज चुकाने की वजह से मनिराम रात-दिन मेहनत करता था लेकिन इस बार फसल ताबाह होने के कारण वह बुरी तरह टूट गया. इसके साथ ही मनीराम पर किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी था.
थाना प्रभारी सुनील लाटा के मुताबिक, बुधवार को मनीराम सलामे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह करीब 1 लाख रूपए के कर्ज से परेशान था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने बैतूल-इन्दौर राजमार्ग पर मृतक मनिराम का शव रखकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के अफसरों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटा दिया.
मध्य प्रदेशः चार किलो हरी मटर की रिश्वत लेते हुए महिला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार
कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा का बड़ा बयान, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार
राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, अमित शाह का जवाब आया, साबित करो