भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने हैं, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल बीजेपी 111 और कांग्रेस 109 सीट पर आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. निर्दलीय 4 सीट पर आगे हैं. बहुजन संघर्ष दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाजवादी पार्टी एक-एक सीट पर आगे है. वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां भी बीजेपी और कांग्रेस में महामुकाबला है. बीजेपी का वोट प्रतिशत जहां 41.4 प्रतिशत है, वहीं कांग्रेस का 41.1 प्रतिशत. दोनों पार्टियां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा ठोंक चुकी हैं.
मंगलवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने टिकट बंटवारे में गलती की और बागियों को नहीं मना पाए. वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार जरूर बनाएगी. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को सब्र रखने की सलाह देते हुए कहा था कि अंतिम नतीजे आने तक जश्न न मनाएं. फिलहाल मौजूदा रुझानों से लगता है कि मध्य प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा भी हो सकती है. एेसे में न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस बिना गठबंधन के सरकार नहीं बना सकते. आइए आपको दिखाते हैं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे नतीजों की लाइव लिस्ट:
यहां देखें लाइव नतीजे:
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…