Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एमपी के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह बोले- गुरु के सम्मान में नहीं बजाई ताली तो अगले जन्म में घर-घर जाकर बजानी पड़ेगी

एमपी के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह बोले- गुरु के सम्मान में नहीं बजाई ताली तो अगले जन्म में घर-घर जाकर बजानी पड़ेगी

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में अजीबोगरीब बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि अगर आज आपने शिक्षकों के सम्मान में तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म में घर घर जाकर बजानी पड़ेगी.

Advertisement
kunwar vijay singh
  • September 5, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के भोपाल में बुधवार को शिक्षक दिवस के मौके भाषण देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक अजीब सा और बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि ‘ कुछ हमारे साथी ताली नहीं बजा रहे सिर्फ ताली बजाने का बहाना कर रहे हैं. गुरु गोविंद से बड़ा है, ईश्वर से बड़ा है अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाई तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेंगी.’  उनकी इस बात पर जब लोग ताली बजाने लगे तो शाह ने हंसते हुए कहा कि मतलब अगले जन्म में यहां बैठा कोई व्यक्ति घर- घर जाकर ताली नहीं बजाना चाहता.

कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया और उपहार भी भेंट किए गए. कार्यक्रम में कुंवर के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी, मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी और मंत्री लाल सिंह भी मौजूद थे.

शाह लोक शिक्षण संचालनायल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.यहां करीब 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश भर से 500 शिक्षकों को भोपाल के शाहपुर सभागार में आमंत्रित किया गया था. कुंवर विजय शाह के इस बयान से बवाल मच गया है.

लड़की भगाने का बयान देने वाले BJP विधायक राम कदम को लड़की की चुनौती- हिम्मत है तो हाथ लगाओ

राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा, सुरजेवाला के ब्राह्मण डीएनए के बाद कमल नाथ का गाय और गौशाला दांव

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement