Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • धुआं निकालने के लिए इस्तेमाल की गई Dry Ice, बर्फ समझकर खाने पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

धुआं निकालने के लिए इस्तेमाल की गई Dry Ice, बर्फ समझकर खाने पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल ये जो मामला है वो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है. जहां राजनांदगांव में जिले में एक तीन साल के बच्चे ने बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि लालबाग थाना […]

Advertisement
Dry ice used to remove smoke, child dies after eating it mistaking it for ice, video goes viral
  • April 30, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल ये जो मामला है वो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है. जहां राजनांदगांव में जिले में एक तीन साल के बच्चे ने बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि लालबाग थाना पुलिस के मुताबिक, जिले के चमार राय टोला गांव में संतोष साहू के परिवार में शादी थी, वहीं पड़ोस में रहने वाली महिला अपने तीन साल के बेटे खुशांश साहू को लेकर शादी समारोह में पहुंची थी. वह बेटे को छोड़कर को  दूसरे काम में व्यस्त हो गई थी. इस दौरान खुशांश स्टेज के पास ही खेलने लगा था.बता दें कि स्टेज के पास ही ड्राई आइस को फेंक दिया गया था.

 

बर्फ समझ कर उसे खा लिया

वहां खेल रहे बच्चों की नजर जब ड्राई आइस पर पड़ी तो उन्होंने बर्फ समझकर उसे खा लिया.वहीं कुछ देर बाद खुशांश के साथ-साथ और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगती है. बता दें कि बच्चे के परिवार वालों ने जब ये मंजर देखा तो अपने-अपने बच्चों को घर ले गए. वहीं इस बीच खुशांश बेहोश हो जाता है. फिर उसे राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद खुशांश के परिवार वालों और शादी समारोह वाले घर वालों के बीच विवाद पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया  गया. वहीं इसके बाद रात में ही परिवारवालों और बड़ी संख्या में ग्रामीण लालबाग थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई.

 

माखन साहू ने क्या कहा?

 

मृत बच्चे के चाचा माखन साहू ने कहा कि जिनके घर शादी हुई थी और उसमें इवेंट मैनेजर या फिर फॉग तैयार करने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी. इनकी ही लापरवाही से ड्राई आइस स्टेज पर बिखरी पड़ी हुई थी, जिसे बच्चों ने बर्फ समझ कर उसे खा लिया. इन लोगों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान मेन गेट से लेकर स्टेज तक करीब 8 से 10 मटकिया रखी हुई थी, जिसमें पहले से गर्म पानी भरा हुआ था. मटकियां में ड्राई आइस को डालकर उससे धुआं निकला  जा रहा था. बता दें कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और फोटो-वीडियो शूट होने के बाद इवेंट टीम ने आइस को खुले जगह में ही फेंक दिया था. राजनांदगांव में डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि मामले की जांच करना शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: Noida में बीच सड़क पर भिड़ीं 4 लड़कियां, इनकी लड़ाई देखकर आप हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: रील बनाते समय फिसला पैर, नहर में जा गिरी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement