मध्य प्रदेशः कर्ज में डूबे पिता ने उठाया खौफनाक कदम, बेटे और बेटी के साथ नदी में लगाई छलांग

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला आया है, यहां कर्ज में डूबे पिता ने 4 साल के बेटे और 5 साल की बेटी के साथ टमस नदी में छलांग लगा ली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा कई घंटे तक चले सर्च अभियान में बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया है, जबकि पिता और बेटी की तलाश अभी भी टीम द्वारा जारी है.

बच्चों को बहला फुसलाकर ले गया था साथ

रिपोर्ट के मुताबित यह घटना रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र का है, जहां पर 49 वर्षीय राम निहोर मांझी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 31 वर्षीय बेटा सुनील मांझी अपनी 5 वर्षीय बेटी पुष्पा माझी और 4 वर्षीय बेटे पुष्पराज माझी के साथ गुरुवार की दोपहर बच्चों को स्कूल का ड्रेस दिलाने के बहाने अपनी बाइक पर सवार होकर घर से बाजार की तरफ निकला था. देर शाम जब वो बच्चों के साथ घर नहीं लौटा तो पिता ने फोन किया.

कल से जारी है तलाश

इसके बाद परिवार के एक अन्य सदस्य ने सुनील माझी के नंबर पर फिर फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने सुनील माझी का फोन उठाया. उसने कहा कि टमस नदी के पास एक बाइक खड़ी है और उसके ऊपर मोबाइल रखा है, जबकि यहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है. यह बात जानकार सुनील के परिजनों के होश उड़ गए और मौके पर परिजन पहुंचे. इसके साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

देर रात तक चले सर्च अभियान में लापता हुए परिवार के सदस्यों के बारे में पता नहीं चल पाया. वहीं शुक्रवार की सुबह सर्च अभियान में 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव घटनास्थल से 15 किमी दूर यूपी में बरामद किया. जबकि पिता और पुत्री की तलाश अभी भी रेस्क्यू टीम द्वारा जारी है.

ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे

Tags

father jumped into rivermadhya pradesh newsman suicideMP Newsrewa caseRewa suicide case
विज्ञापन