मध्य प्रदेश: खरगोन बस हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 21 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 21 हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत अभी गंभीर है। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। बता दें कि आज सुबह खरगोन में बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गई, जिससे बच्चे और महिलाओं समेत कई लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि खरगोन जिले के डोंगरगांव और दसंगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों का असामयिक निधन दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवाजे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Tags

bhopal-stateKhargone newsKhargone road accidentmadhya pradesh newsMP NewsMP Road Accident
विज्ञापन