भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते सोमवार यानी 13 मई को वोटिंग थी, जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में चाकू लेकर घुसे और बाहर से पत्थर उठाकर उन्होंने ऑफिस के दरवाजे पर फेंके. इसका वीडियो भी वायरल […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते सोमवार यानी 13 मई को वोटिंग थी, जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में चाकू लेकर घुसे और बाहर से पत्थर उठाकर उन्होंने ऑफिस के दरवाजे पर फेंके. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. आरोपियों ने घर का कांच भी तोड़ दिया.
बदमाशों द्वारा दिए गए इस घटना का अंजाम वहां पर लगे हुए कैमरा में कैद हो गई है. इस मामले में कांग्रेस नेता ने हत्या की कोशिश करने का आरोप बदमाशों पर लगाया है. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.
इंदौर में सोमवार को देर शाम नंदा नगर इलाके में मतदान के बाद विवाद सामने आया, यहां कांग्रेस नेता बब्बू यादव की मतदान केंद्र पर कुछ लोगों से बहस हो गई थी. इसके बाद मामला ठंडा हो गया, लेकिन बाद में कुछ बदमाश हथियार लेकर बब्बू यादव के घर पहुंच गए. वहां खड़े हुए लोग इससे पहले कुछ समझ पाते आरोपियों ने पत्थर हमला शुरू कर दिया और घर में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद कांग्रेस नेता बब्बू यादव परदेशीपुरा पुलिस थाने पहुंचे और लखन जाट सहित दो दर्जन बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-
आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11