भोपाल: एमपी के इंदौर जिले के सर्वहारा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने फांसी लगाने से पहले कुछ गोलियां खाकर खुदकुशी करने की प्रयास की लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ तो उसने फांसी लगा ली. पुलिस को युवती के […]
भोपाल: एमपी के इंदौर जिले के सर्वहारा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने फांसी लगाने से पहले कुछ गोलियां खाकर खुदकुशी करने की प्रयास की लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ तो उसने फांसी लगा ली. पुलिस को युवती के शव के पास से एक लेटर भी मिला है जिसमें लिखा है कि वह किसी लायक नहीं है इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के परदेशीपुरा क्षेत्र का है. खुदकुशी करने से पहले 9वीं कक्षा की छात्रा ने पत्र में लिखा है कि वह किसी लायक नहीं है इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. इस सुसाइड नोट में अपनी मां से भी माफी मांगी है. रिपोर्ट के अनुसार मृतिका खरगोन जिले के बरवाह में अपनी दादी के पास रहकर केंद्रीय स्कूल में पढ़ाई करती थी. केंद्रीय स्कूल में कुछ दिन के लिए क्लास बंद होने की वजह से अपने पेरेंट्स के पास रहने आई थी।
बीते बुधवार के दिन पिता काम पर गए थे और मां किसी काम से बाहर गई हुई थी. इसी दौरान कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली युवती खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि कक्षा 9 में सप्लीमेंट्री आने के बाद से ही युवती बहुत तनाव में थी. पत्र में उसने लिखा है कि मैं 9वीं में पास नहीं हो पाई और मुझे पता है कि मैं किसी लायक नहीं हूं. मम्मी आपको पता गलने से पहले मुझे मालूम हो गया कि मैं कक्षा 9 में फेल हो गई हूं. जैसे ही मुझे रिजल्ट का पता चला तो नींद की गोली खाकर मरना चाहा लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ. आप सच कहती थी कि मैं ना तो पढ़ने में अच्छी हूं और ना ही काम करने में. सॉरी मम्मी अपना ध्यान रखना।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “