मध्य प्रदेश: धार में कारम नदी पर बने डैम में आई दरार, खाली कराए गए कई गांव, सेना ने संभाली कमान

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्य प्रदेश के धार में खरगोन क्षेत्र के बीच कारम नदी पर बने डैम में दरार आ गई है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार रात दहशत फैल गई। जिसके बाद प्रशासन ने बाढ़ की आशंका और किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आसपास के कई गांव […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: धार में कारम नदी पर बने डैम में आई दरार, खाली कराए गए कई गांव, सेना ने संभाली कमान

Vaibhav Mishra

  • August 13, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मध्य प्रदेश:

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार में खरगोन क्षेत्र के बीच कारम नदी पर बने डैम में दरार आ गई है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार रात दहशत फैल गई। जिसके बाद प्रशासन ने बाढ़ की आशंका और किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आसपास के कई गांव को खाली करा लिया है। बाढ़ से निपटने के लिए सेना भी बुला ली गई है।

MP Big News : धार में डैम फूटने का खतरा, लीकेज के बाद तेजी से रिस रहा पानी,  धार-खरगोन के डेढ़ दर्जन गांव खाली कराए

सेना को बुलाया गया

बता दें कि कल रात में ही प्रशासन ने मुस्तैदी से दिखाते हुए मुनादी कर लोगों को सूचित किया। डैम को किसी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए सेना को बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि सेना वहां पहुंच चुकी और मोर्चा संभाल लिया हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बांध के आस-पास तैनात की गई हैं।

MP News Rift in dam built on Karam river in Dhar villages were evacuated Army took over ANN Dhar News: धार में कारम नदी पर बने डैम में दरार, बाढ़ की आशंका में कई गांव खाली कराए गए, सेना ने संभाला मोर्चा

खाली कराया गया गांव

बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बीती रात को बांध के आसपास के गांव का खाली कर लिया। खाली कराए गए गांव में नयापुरा, काकरिया. मोहदा, मेल, खेड़ी, बड़वी जल कोटा आदि शामिल है।

डैम बचाने के की कोशिश

बताया जा रहा है कि कारम नदी के बांध में आए लीकेज की वजह से किसी भी प्रकार की अनहोनी और बड़ी घटना को रोकने के लिए प्रशासन विभिन्न स्थानों से डैम का पानी निकाल रहा है। जिससे डैम को टूटने से रोका जा सके। डैम अचानक से ना टूट जाए या उसको धंसने से रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम मरम्मत का काम भी कर रही है।

11 villages were evacuated due to leakage in the dam built on the river in  Dhar district mp people were alerted - Karam River Dam: मध्य प्रदेश के धार  में नदी पर

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार

बांध को बचाने के लिए धार में डेरा जमाए मध्य प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि किसी भी अनहोनी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और व्यवस्था को संभालने के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। उनके साथ पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन की भी कई टीमें मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री खुद कर रहे मानिटरिंग

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार पर इस डैम को लेकर उठते सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट से लेकर पूरा प्रशासन मामले की लीपापोती करने में जुट गया है। मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि कि जब तक समस्या हल नहीं होती है, मैं कुछ नहीं कहूंगा। गलती किसकी है ये विषय इस पर चर्चा नहीं बल्कि अभी हमारी लोगों को सुरक्षित करना है। मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हालात की मानिटरिंग कर रहे हैं और लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement