मध्य प्रदेश: भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. वहीं कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैरीकेड […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

Deonandan Mandal

  • February 13, 2024 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. वहीं कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैरीकेड पर चढ़ गए।

आपको बता दें कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए पीसीसी कार्यालय से जैसे ही निकले तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें शिवाजी नगर चौराहा पर रोक दिया. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी जैसे ही विधानसभा की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इस प्रदर्शन में प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हैं।

किसानों के लिए आंदोलन

बता दें कि मध्य प्रदेश की युवा कांग्रेस राजधानी भोपाल में महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध को लेकर प्रदर्शन कर रही है. तीन दिन पहले ही मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की चेतावनी देते हुए प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से राजधानी भोपाल आने को कहा था. वहीं युवक कांग्रेस महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध को लेकर प्रदर्शन कर रही है।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद

Advertisement