भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज प्रचार अभियान का शंखनाद करने जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जबलपुर से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. इस बीच प्रियंका जबलपुर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने जबलपुर के ग्वारी घाट पर नर्मदा की पूजा की और महाआरती में शामिल हुईं. महाआरती में हिस्सा लेने के बाद प्रियंका सड़क मार्ग के जरिए रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शंकराचार्य चौक निकल गईं हैं. बता दें कि यह रक्तदान कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया है.
रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका गांधी रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भंवरताल गार्डन पहुंचेंगी. इसके बाद अपने दौरे के सबसे आखिरी में कांग्रेस महासचिव गोल बाजार शहीद स्मारक पहुंचेंगी. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगी. इस सभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…