भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिकरवार के भाई नरेंद्रसिंह सिकरवार पर चुनावी प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को चुनावी प्रचार के दौरान नरेंद्रसिंह सिकरवार पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. इस पूरे मामले को […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिकरवार के भाई नरेंद्रसिंह सिकरवार पर चुनावी प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को चुनावी प्रचार के दौरान नरेंद्रसिंह सिकरवार पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं.
हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकरवार ने वीडियो जारी कर हिस्ट्रीशीटर सोनू तोमर पर इस हमले का आरोप लगाया हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress candidate from Morena Lok Sabha, Satyapal Sikarwar alleges deadly attack on younger brother Narendra Singh Sikarwar.
Morena Additional SP Arvind Thakur says, "… There are two parties- Guddu Tomar and Sonu Tomar. The latter was the one who… pic.twitter.com/dC90HH65eI
— ANI (@ANI) April 20, 2024
इस विडियो में सत्यपाल सिंह सिकरवार बोल रहे है कि अभी मुझे सूचना मिली कि मेरे छोटे भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार जो रुअर गांव में प्रचार कर रहे थे, इस दौरान ग्राम पंचायत के सदस्य भी उनके साथ थे, वहां का जो हिस्ट्रीशीटर (बसंत सिंह तोमर) है उसने मेरे भाई और वहां के ग्राम पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला किया है.
कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिकरवार ने कहा कि गुड्डू सरपंच उनके साथ थे और मैंने इस संबंध में प्रशासन से बात की है, मैं प्रशासन और आम लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि यह चुनाव दो लोग के बीच का है. मेरा अपील है यह चुनाव शांतिपूर्ण हो, हिंसक ना हो. मुझे लगता है कि इस चुनाव में हार की बौखलाहट भाजपा को साफ दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़े-
Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण