मध्य प्रदेश: मतगणना के लिए कांग्रेस प्रत्‍याशियों को दी जा रही ट्रेनिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई है. वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. मतगणना को लेकर कांग्रेस के सभी प्रत्‍याशियों को भोपाल में आज से ट्रेनिंग दी जा रही है. भोपाल से ट्रेनिंग लेने के बाद यह एजेंट अपने अपने विधानसभा कार्यालय में जाकर सभी बूथ कार्यकर्ताओं को मतगणना […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: मतगणना के लिए कांग्रेस प्रत्‍याशियों को दी जा रही ट्रेनिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Deonandan Mandal

  • November 26, 2023 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई है. वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. मतगणना को लेकर कांग्रेस के सभी प्रत्‍याशियों को भोपाल में आज से ट्रेनिंग दी जा रही है. भोपाल से ट्रेनिंग लेने के बाद यह एजेंट अपने अपने विधानसभा कार्यालय में जाकर सभी बूथ कार्यकर्ताओं को मतगणना की बारीकियां सिखाएंगे।

तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना तीन दिसंबर को तय की गई है. कांग्रेस ने इसके लिए प्रदेश की सभी 230 विधासभा सीटों के प्रत्‍याशियों को ट्रेनिंग के लिए भोपाल बुलाया है. इन सभी प्रत्‍याशियों को आज से ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा कि तीन दिसंबर को ईवीएम की गड़बड़ी कैसे रोका जाए, काउंटिंग पर नजर रखने के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी बरती जाए. इसके अवाला कई मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में अध्यक्ष कमलनाथ खुद मौजूद रहेंगे और प्रत्याशियों के मन में उठने वाले सवालों का समाधान करेंगे।

प्रत्याशियों और एजेंट को मतदान के समय पूरी तरह मुस्तैद रहने के साथ किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति लेने की बातें समझाई जाएंगी. मतगणना पर बिना किसी दबाव के नजर बनाए रखने की बात भी समझाई जाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement