मध्य प्रदेश: खरगोन में हुए बस हादसे पर CM शिवराज ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि खरगोन जिले के डोंगरगांव और दसंगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों का असामयिक निधन दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को ₹4 – ₹4 लाख की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को ₹50 – ₹50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹25 – ₹25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 9, 2023

4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवाजे का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Tags

bhopal-stateBorad River KhargoneBus Accident KhargoneBus Fall from Bridgehindi newskhargonekhargone bus accidentKhargone Latest NewsKhargone newsKhargone road accidentmadhya pradeshmadhya pradesh newsmp bus accidentMP NewsMP Road Accident
विज्ञापन