भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरें भी […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान सीएम मोहन यादव का अपने आवास पर स्वागत करते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन 28 लोगों में 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्री बनने वाले लोगों में कैलाश विजवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
कैबिनेट मंत्री- प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुवंर विजय शाह, एंदल सिंह कंसाना, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, प्रद्युम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके, राज्य मंत्री- धर्मेंद्र लोधी, कृष्णा गौर, दिलीप जायसवाल, नारायण सिंह पंवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, गौतम टेटवाल, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, लखन पटेल.