Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: बढ़ती गर्मी पर सीएम मोहन यादव ने जताई चिंता, दी ये सलाह

Madhya Pradesh: बढ़ती गर्मी पर सीएम मोहन यादव ने जताई चिंता, दी ये सलाह

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बढ़ती गर्मी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेशवासियों से भीषण गर्मी से बचान के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. यहां बहुत आवश्यक होने पर ही घर […]

Advertisement
weather today
  • May 28, 2024 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बढ़ती गर्मी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेशवासियों से भीषण गर्मी से बचान के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. यहां बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. जरूरमंद लोगों को अपने जल सेवा उपलब्ध कराएं, जो लोग कठिनाई से गुजर रहे हैं उनकी सहायता करें. पौधें, पशु-पक्षी को भी जल का सहारा दें. यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का सरल तरीका है.

आज प्रदेश में गर्मी का सितम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 49 जिलों में आज गर्मी अपना सितम ढहा रही है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रतलाम और राजगढ़ में लू का रेड अलर्ट है. प्रदेश के 46 जिलों में तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है. इन जिलों में छतरपुर, पन्ना, आगर मालवा, शाजापुर, खरगोन, झाबुआ, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, भिंड, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी और टीकमगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मुरैना, दतिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मंदसौर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, बैतूल, भोपाल ग्वालियर, जबलपुर और नीमच जिले भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाईडलाईन

बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीषण गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तेज धूप में ज्यादा देर तक रहने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे बचाव के लिए बहुत अधिक समय तक धूप के संपर्क में न रहे. तेज गर्मी होने पर अधिक मात्रा में पानी पीना और शरीर को कपड़े से अच्छी तरह से ढकना तथा धूप में छाता, टोपी, चश्मा एवं जूता पहनना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Advertisement