Inkhabar logo
Google News
मध्य प्रदेश: छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 10 टीचर भी थे सवार

मध्य प्रदेश: छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 10 टीचर भी थे सवार

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार सुबह छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस चालक सहीत एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि कई छात्र घायल हो गए हैं। वहीं घायल छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए ग्यारह जिलों में निकले थे. ये सभी बच्चे 3 कार्यक्रम कर चुके थे. अगले कार्यक्रम करने के लिए ये सभी बच्चे ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे. इसी बीच बांसखेड़ी गांव के फोरलेन हाईवे के निकट टायर फटने की वजह से एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। जिससे बस बेकाबू होकर रोड के किनारे पलट गई। इस घटना में बस चालक सहीत एक छात्र की मौत हो गई।

नर्मदापुरम के रहने वाले हैं ये सभी बच्चे

बताया जा रहा है कि बस में 10 टीचर और 30 छात्र-छात्राएं सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार ये सभी बच्चे नर्मदापुरम के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां सभी घायल छात्रों का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

2 killedbus students overturnedmadhya pradeshMajor accidentShivpuri
विज्ञापन