भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बस ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचलने के बाद यात्रियों की जान भी खतरे में डाल दी. एक्सीडेंट के बाद बस को तेज रफ्तार में भगाने के चलते उसके नीचे फंसी मोटर सायकिल में आग लग गई थी. बस ड्राइवर द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचलने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख़्मी है।
मध्य प्रदेश के सतना जिले से बस हादसे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक बस चालक की लापरवाही ने बाइक सवार दो युवकों रौंद डाला. इतना ही नहीं बस चपेट में आई बाइक को करीब 120 मीटर तक घसीटता ले गया. इसी के चलते बस में आग लग गई. बस चालक की लापरवाही ने यात्रियों से भरी बस को भी जोखिम में डाल दी. एक राहगीर ने इस दर्दनाक हादसा को मंगलवार के दिन अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
इस संबंध में रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने कहा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के जोधी गांव का रहने वाला सवार सागर पुत्र रामाश्रय कोल (20 वर्ष) और प्रद्युम्न कोल पुत्र जुगलकिशोर कोल (20 वर्ष) बाइक सवार मंगलवार शाम 5 बजे रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान कोरिगवां मोड़ के पास सतना से रीवा की तरफ जा रही सूत्र सेवा की बस क्रमांक एमपी 17 पी 2811 के ड्राइवर ने उनकी बाइक को कुचल दी. इस हादसे में जोधी गांव का रहने वाला सागर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न बुरी तरह घायल हो गया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन के टीम की मदद से बस में लगी आग को बुझाई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजने के बाद ड्राइवर की तलाश में जुट गई।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…