मध्य प्रदेश: बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, डॉन बनने के लिए करवाया था हमला

भोपाल: मध्य प्रदेश के शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर हुए हमले मामले में पकड़े गए बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. पुलिस द्वारा आरोपी बाबू सिंधी और अवैध चल-अचल संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. आरोपी बाबू सिंधी के […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, डॉन बनने के लिए करवाया था हमला

Deonandan Mandal

  • February 11, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर हुए हमले मामले में पकड़े गए बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. पुलिस द्वारा आरोपी बाबू सिंधी और अवैध चल-अचल संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. आरोपी बाबू सिंधी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने इस संबंध में बताया कि आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी पर अवैध हथियार रखना, मारपीट और मादक पदार्थों की तस्करी करने जैसे कई मामले दर्ज है।

आरोपी बाबू सिंधी पर आरोप यह है कि शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर उसने हमला करवाया था. इसके लिए आरोपी बाबू सिंधी ने तीन करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. आरोपी बाबू की अवैध संपत्ति पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी बाबू ने नीमच के बरखेड़ा फंटे के पास एक आलीशान फार्म हाउस बना रखा था और इसका इस्तेमाल अपराधियों को पार्टी देने और अवैध गतिविधियां संचालित करने के लिए किया जाता था।

डॉन बनना चाहता था बाबू

पूछताछ के दौरान आरोपी बाबू ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. बाबू सिंधी ने शराब कारोबारी पर केवल इसलिए हमला कराया था कि वह पूरे इलाके में डॉन के रूप में पहचान बनना चाहता था. डॉन के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए वह पूरे इलाके में इस वारदात को अंजाम देना चाहता था।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद

Advertisement