भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद में मावा बनाते समय बॉयलर बिस्फोट हो गया, इसमें गंभीर रूप से चार लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत नाजुक है. वहीं इलाज के लिए सभी घायल युवक को अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस संबंध में खाचरोद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि खाचरोद में कई घरों में मावा बनाने का काम होता है. इसी तरह खाचरोद के रहने वाले श्याम दास बैरागी के यहां भी काम चल रहा था।
वह गांव के लोगों से दूध एकत्रित कर अपने घर में मावा बनाने का काम करते हैं जो 6 सालों से लगातार चल रहे थे. आज यानी मंगलवार को मावा बनाने वाले उपकरण का बॉयलर बिस्फोट हो गया और इसके चपेट में चार लोगों आ गए. इसमें श्याम दास बैरागी के अलावा बंटू, आशीष सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं सभी घायल को उपचार के लिए रतलाम भेजा गया, जहां से एक को गंभीर हालत में अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश में रतलाम का मशहूर है मावा
मध्य प्रदेश में रतलाम का मावा मशहूर है. इसी वजह से रतलाम और उसके आसपास के क्षेत्र में लोग मावा बनाने का काम करते हैं. वहीं खाचरोद का इलाका भी रतलाम से जुड़ा हुआ है, यहां भी लोग अपने घरों में मावा बनाने का काम करते है. वहीं सुरक्षा के सभी इंतजाम लोगों की तरफ से किए जाते हैं
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…