मध्य प्रदेश: उज्जैन में मावा बनाते समय बॉयलर बिस्फोट, गंभीर अवस्था में चार लोग

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद में मावा बनाते समय बॉयलर बिस्फोट हो गया, इसमें गंभीर रूप से चार लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत नाजुक है. वहीं इलाज के लिए सभी घायल युवक को अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस संबंध […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: उज्जैन में मावा बनाते समय बॉयलर बिस्फोट, गंभीर अवस्था में चार लोग

Deonandan Mandal

  • February 20, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद में मावा बनाते समय बॉयलर बिस्फोट हो गया, इसमें गंभीर रूप से चार लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत नाजुक है. वहीं इलाज के लिए सभी घायल युवक को अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस संबंध में खाचरोद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि खाचरोद में कई घरों में मावा बनाने का काम होता है. इसी तरह खाचरोद के रहने वाले श्याम दास बैरागी के यहां भी काम चल रहा था।

वह गांव के लोगों से दूध एकत्रित कर अपने घर में मावा बनाने का काम करते हैं जो 6 सालों से लगातार चल रहे थे. आज यानी मंगलवार को मावा बनाने वाले उपकरण का बॉयलर बिस्फोट हो गया और इसके चपेट में चार लोगों आ गए. इसमें श्याम दास बैरागी के अलावा बंटू, आशीष सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं सभी घायल को उपचार के लिए रतलाम भेजा गया, जहां से एक को गंभीर हालत में अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश में रतलाम का मशहूर है मावा

मध्य प्रदेश में रतलाम का मावा मशहूर है. इसी वजह से रतलाम और उसके आसपास के क्षेत्र में लोग मावा बनाने का काम करते हैं. वहीं खाचरोद का इलाका भी रतलाम से जुड़ा हुआ है, यहां भी लोग अपने घरों में मावा बनाने का काम करते है. वहीं सुरक्षा के सभी इंतजाम लोगों की तरफ से किए जाते हैं

Advertisement