मध्य प्रदेश: BJP नेता के भाई ने किया ASI का अपहरण, जान से मारने की दी धमकी

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी नेता के भाई ने कार से ASI को अगवा किया। बताया जा रहा है कि सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। जब ASI कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा, उसी वक्त आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। इसके साथ ही रास्ते में ASI को पीटा और धमकाया कि 10 की 10 गोलियों से मार दूंगा। गोदाम मे बंद करके कोड़े से मारने की धमकी भी दी। जब पुलिस टीम ने कार का पीछा किया तब आरोपी ASI को छोड़कर फरार हो गया।

कई धाराओं के साथ दर्ज हुआ केस

बता दें की घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा डालने, SC/ST के साथ और धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, आरोपी की कार बरामद कर ली गई है। लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं लग पाया है।पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 11 जनवरी को उसके गांव बरकोटी और सागर शहर में दबिश दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है और राजकुमार बरकोटी 2000 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही इनकी पत्नी केसरी से जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं।

सायरन के साथ दौड़ा रहा था कार

ASI रामलाल अहिरवार ने बताया कि हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने में अपनी कार से आया और वापस जाते वक्त कार पर लगे सायरन को बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। वहां से वापसी में फिर से थाने के सामने से सायरन को बजाते हुए निकला और जब थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। इस बीच ASI और उनके साथी ASI चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे तो उन्हें गाड़ी अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। जब ASI कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगे तब उसने कहा कि मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूं। हल्लू ने ASI को कार मे धक्का देकर गाड़ी में बैठा दिया और कार को सीधे चरगुवां तिगड्‌डा होते हुए भाग गया।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

ASI Officer Kidnappingmadhya pradesh newsMP ASI Officer KidnappingSagar ASI Officer KidnappingSagar NewsSagar News In Hindi
विज्ञापन