Inkhabar logo
Google News
Madhya Pradesh: रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल नगर निगम ने महिलाओं को दी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

Madhya Pradesh: रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल नगर निगम ने महिलाओं को दी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिला यात्रियों के लिए एक तोहफा दिया है, दरअसल इस खास दिन अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिलाओं को मुफ्त बस सेवा प्रदान की गई है।

राज्य में रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने एक विशेष प्रकार की लाल बस सेवा की शुरू की है। ये विशेष सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए है। मेयर मालती राय ने बताया कि, “आज के दिन रक्षाबंधन के मौके पर राज्य में लाल रंग की बस में एक विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। ये केवल महिलाओं के लिए होगी। इसके अंतरर्गत आज के दिन लाल बस में यात्रा कर रही महिलाओं से टिकट के लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। ये सरकार की तरफ से प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर छोटा सा उपहार भेंट किया गया है।”

इन राज्यों में भी है मुफ्त बस सेवा

जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के त्योहार पर मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्य सरकारों ने अपने राज्य की महिलाओं को फ्री में रोडवेज सफर करने छूट दी है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं अपने राज्य परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगी। यह सुविधा शहरी व ग्रामीण महिलाओं पर समान रूप से लागू होगी। इस दौरान महिलाओं को रक्षाबंधन पर 24 घंटे फ्री यात्रा की छूट होगी।

यहां पर वसूला जाएगा किराया

यहां ये बताना जरूरी है कि अगर रक्षाबंधन के दिन महिलाएं प्राईवेट बस में यात्रा कर रही है तो उन्हें बस संचालक को किराया देना होगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश और हरियाणा में महिलाओं को फ्री यात्रा सुविधा की जानकारी दे रहे हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि फ्री यात्रा के नियम क्या है। ताकि आपको फ्री यात्रा सुविधा का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं हो।

बेहद खास है यह मौका

रक्षाबंधन पर सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बस में फ्री यात्रा करने का तोहफा दिया है। यह खबर उन ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए बेहद खास हैं जो रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूरस्थ स्थान पर जाती हैं। ऐसे में सरकार की ओर से फ्री बस यात्रा की सुविधा का उपहार महिलाओं को दिया जा रहा है जो इस त्योहार को और खास बना देता है।

Tags

kab hai rakshabandhan 2022madhya pradeshmadhya pradesh latest newsmadhya pradesh newsRakshabandhanRakshabandhan 2022rakshabandhan 2022 kab hairakshabandhan 2022 mein kab hairakshabandhan 2022 shubh muhurtrakshabandhan daterakshabandhan indorerakshabandhan kab hairakshabandhan muhuratrakshabandhan quotesrakshabandhan specialrakshabandhan wishesujjain madhya pradeshराखियों से सजे madhya pradesh के बाजार
विज्ञापन