भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को अरेस्ट किया है. जबलपुर में बीते 14 सालों से बंगलादेशी युवक रह रहा था. इस युवक ने हाल ही में पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई है. वहीं युवक के आपराधिक रिकॉर्ड भी जांच की जा […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को अरेस्ट किया है. जबलपुर में बीते 14 सालों से बंगलादेशी युवक रह रहा था. इस युवक ने हाल ही में पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई है. वहीं युवक के आपराधिक रिकॉर्ड भी जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि कई बांग्लादेशी घुसपैठियों ने इस तरह से पासपोर्ट बनवाकर भारत की नागरिकता ली है. इसके पीछे किसी रैकेट के होने की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पासपोर्ट के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में संदिग्ध बांग्लादेशी युवक की पहचान हुई. वह पहचान छुपाकर यहां रह रहा था और उसके माता-पिता भी वीजा पर आए हुए हैं. संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को फॉरेन एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक गौरीघाट थाना क्षेत्र में बीते 14 सालों से एक बंगलादेशी युवक रपन विश्वास यहीं रहकर गुजर बसर कर रहा था. इस युवक ने हाल ही में पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया, जिसमें उसकी सच्चाई सामने आई है।
बताया जा रहा है कि रपन विश्वास नामक यह युवक फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाए हुए था. रपन के माता-पिता भी कुछ समय पहले ही वीजा लेकर जबलपुर आए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन-कौन लोग उसके संपर्क में थे? यह फर्जी दस्तावेज उसने कहां से बनवाए और वह यहां रहकर क्या काम कर रहा था? साथ ही युवक के आपराधिक रिकॉर्ड भी जांच की जा रही है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन