• होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh : नहीं थम रहा आदिवासियों पर अत्याचार, दो भाइयों को बेरहमी से पीटा

Madhya Pradesh : नहीं थम रहा आदिवासियों पर अत्याचार, दो भाइयों को बेरहमी से पीटा

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश: सीधी, ग्वालियर, शिवपुरी के बाद अब इंदौर में आदिवासी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गाड़ी गिरने पर विवाद शुरू हुआ ये इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों को बंधक बनाकर 8 घंटे तक पीटा गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे […]

Madhya Pradesh
inkhbar News
  • July 9, 2023 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश: सीधी, ग्वालियर, शिवपुरी के बाद अब इंदौर में आदिवासी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गाड़ी गिरने पर विवाद शुरू हुआ ये इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों को बंधक बनाकर 8 घंटे तक पीटा गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे कार्यवाही की जा रही है।

दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के सीधी, ग्वालियर,शिवपुरी के बाद अब इंदौर में आदिवासी समुदाय के दो युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गाड़ी गिरने को लेकर शुरू हुए विवाद में मजदूरी करने वाले दो भाइयों के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गई।

पीड़ितों में एक नाबालिग है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात राऊ थाना इलाके की हैं. धार जिले के मांडल क्षेत्र के रहने वाले दो भाई इंदौर में ट्रेजर फैंटाइजी में काम करते हैं। शुक्रवार की शाम को दोनों भाई बाइक पर बैठकर काम करके घर वापस जा रहे थे.

इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से ट्रेजर फैंटाइजी के पास बाइक गिर गई। इस बात पर दोनों भाइयों का सुमित चौधरी, जयपाल सिंह बघेल और प्रेमसिंह परमार से झगड़ा हो गया। इसके बाद तीनों ने दोनों भाइयों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। करीब 8 घंटे तक दोनों भाइयों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

पुलिस ने लिया एक्शन

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि जैसे ही यह खबर उनके सामने आई पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। सबसे पहले दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवेश शुक्ला को भेजा जेल

इससे पहले मध्य प्रदेश में एक युवक ने आदिवासी पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। आरोपी प्रवेश शुक्ला पर बहुत जल्द ही एक्शन लिया गया था और उसे गिरफ्तार किया। प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाने की बात कही थी. फिलहाल आरोपी जेल में है। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

यह भी पढ़े: 

Kartik And Kiara : Satyaprem Ki Katha सिनेमाघरों में हुई रिलीज, फैंस ने कहा- ब्लॉकबस्टर

Satyaprem Ki Katha : अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ गाने को लेकर हुए ट्रोल, कहा- थोड़ा गाली खा लेंगे