भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मशहूर गजल गायक अल्ताफ राजा के गाने का इस्तेमाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. सतना में चुनावी रैली के दौरान शिवराज ने कहा, ”ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे. काम तो मामा ही आएगा.” शिवराज सिंह को उनके समर्थक ”मामा” भी कहते हैं.
उन्होंने कहा कि 28 नवंबर के बाद राहुल गांधी आसपास दिखाई भी नहीं देंगे. वह भारत से ज्यादा विदेश में वक्त बिताते हैं. 28 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. गौरतलब है कि एमपी में अगर इस बात भी शिवराज सिंह चौहान जीतते हैं तो यह उनका बतौर सीएम चौथा कार्यकाल होगा. 2003 के बाद से बीजेपी कभी एमपी में चुनाव नहीं हारी.
लेकिन इस बार राज्य में बीजेपी के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को जबलपुर में साधु-संतों ने नर्मदा संसद में एेलान किया कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देंगे. यह आयोजन नर्मदा नदी के तट पर कंप्यूटर बाबा ने किया, जिन्हें कुछ महीनों पहले शिवराज सिंह चौहान ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से काफी तादाद में साधु-संत पहुंचे थे.
आयोजन में कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. कांग्रेस को पांच साल का मौका देना चाहिए. शिवराज और महाराज माफ करें लेकिन इस बार कांग्रेस को मौका देते हैं. नर्मदा संसद में सबकी सहमति से तय हुआ कि साधु-संत चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…