Madhya pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजों का एेलान 11 दिसंबर को किया जाएगा. इस बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे.
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मशहूर गजल गायक अल्ताफ राजा के गाने का इस्तेमाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. सतना में चुनावी रैली के दौरान शिवराज ने कहा, ”ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे. काम तो मामा ही आएगा.” शिवराज सिंह को उनके समर्थक ”मामा” भी कहते हैं.
उन्होंने कहा कि 28 नवंबर के बाद राहुल गांधी आसपास दिखाई भी नहीं देंगे. वह भारत से ज्यादा विदेश में वक्त बिताते हैं. 28 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. गौरतलब है कि एमपी में अगर इस बात भी शिवराज सिंह चौहान जीतते हैं तो यह उनका बतौर सीएम चौथा कार्यकाल होगा. 2003 के बाद से बीजेपी कभी एमपी में चुनाव नहीं हारी.
https://www.youtube.com/watch?v=nWdRCZoHS_k
Rahul Gandhi kahan rahenge 28 (November) tareekh (voting day for #MadhyaPradeshElections2018) ke baad? Desh mein kam rehte hain, videsh mein zyada. Yeh to thehre pardesi, saath kya nibhayenge. Kaam to mama hi aayega: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan in Satna. pic.twitter.com/tHDFnMUVf8
— ANI (@ANI) November 23, 2018
लेकिन इस बार राज्य में बीजेपी के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को जबलपुर में साधु-संतों ने नर्मदा संसद में एेलान किया कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देंगे. यह आयोजन नर्मदा नदी के तट पर कंप्यूटर बाबा ने किया, जिन्हें कुछ महीनों पहले शिवराज सिंह चौहान ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से काफी तादाद में साधु-संत पहुंचे थे.
आयोजन में कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. कांग्रेस को पांच साल का मौका देना चाहिए. शिवराज और महाराज माफ करें लेकिन इस बार कांग्रेस को मौका देते हैं. नर्मदा संसद में सबकी सहमति से तय हुआ कि साधु-संत चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=sG5coyQwIsQ