भोपाल. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे के सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन यह चुनाव प्रचार डायरेक्ट कम और सोशल मीडिया के सहारे ज्यादा किया जा रहा है. दरअसल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को महाभारत का स्पूफ बनाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कौरवों के दुर्योधन के छोटे भाई दुशासन और विपक्षी नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता कमलनाथ भगवान कृष्ण के रूप में दिखाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, भोपाल मायोर, आलोक शर्मा को भी कौरवों के रूप में दिखाया गया है. यह वीडियो महाभारत के द्रोपदी चीर हरण एपीसोड का है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सूबे में राजनीतिक विवाद बन गया. वीडियो पर आपत्ती जताते हुए बीजेपी नेताओं ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य में इस तरह का कोई वीडियो वायरल हो रहा है. पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं. चूंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसर पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.
वर्तमान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ही आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा होंगे. हालांकि कांग्रेस में अभी तक कोई चेहरा साफ नहीं किया गया है. हालांकि अभी तक माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो कमलनाथ या ज्योतिरादित्य सिंधिया में से कोई एक सीएम पद की कुर्सी संभाल सकता है.
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…
नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…