भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. AAP जल्द अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कैंडिडेट्स के नामों की भी घोषणा करेगी. वैसे तो आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन AAP और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान किया है. ऐसे में यह दोनों पार्टियां किसे फायदा पहुंचाएंगी, यह समझना अभी मुश्किल होगा.
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. 3 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार जीते थे. पिछले साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में भी AAP ने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां उनकी पार्टी के 20 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. पंजाब में AAP मुख्य विपक्षी दल है. 2014 लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में AAP के 4 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर संसद की दहलीज पार की थी. नीचे देखें, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए AAP के 20 प्रत्याशियों की पहली लिस्टः
1- नाम- अमित भटनागर
विधानसभा- बिजावर.
2- नाम- जितेंद्र चौरसिया
विधानसभा- अमरपाटन.
3- नाम- महेश प्रसाद चौधरी
विधानसभा- गोटेगांव.
4- नाम- कृष्णपाल सिंह बघेल
विधानसभा- सिहोर.
5- नाम- नवीन अग्रवाल
विधानसभा- नीमच.
6- नाम- परिणीता राजे
विधानसभा- सेवड़ा.
7- नाम- अशोक शाह धुर्वे
विधानसभा- बिछिया.
8- नाम- एडवोकेट गोपाल सिंह ठाकुर
विधानसभा- निवाड़ी.
9- नाम- दिलीप मिश्रा
विधानसभा- ग्वालियर (दक्षिण).
10- नाम- कुलदीप बाथम
विधानसभा- ग्वालियर 15.
11- नाम- जुबेर खान
विधानसभा- भोपाल (उत्तर).
12- नाम- रामविशाल विश्वकर्मा
विधानसभा- सीधी.
13- नाम- एडवोकेट चंद्रमोहन गुरु
विधानसभा- पथरिया.
14- नाम- अवधेश सिंह
विधानसभा- चितरंगी.
15- नाम- अनिमेष पांडे
विधानसभा- छिंदवाड़ा.
16- नाम- शैलेश चौबे
विधानसभा- कसरावद.
17- नाम- हीरालाल पांचे
विधानसभा- लांजी.
18- नाम-मुकेश अखंडे
विधानसभा- घोड़ाडोंगरी.
19- नाम- जगदीश सिंह
विधानसभा- बड़ा मलहरा.
20- नाम- रामदीन अहीरवार
विधानसभा- जतारा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले MP कांग्रेस चीफ कमलनाथ बोले- प्रदेश में 60 लाख वोटर फर्जी
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…