भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. AAP जल्द अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कैंडिडेट्स के नामों की भी घोषणा करेगी. वैसे तो आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन AAP और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान किया है. ऐसे में यह दोनों पार्टियां किसे फायदा पहुंचाएंगी, यह समझना अभी मुश्किल होगा.
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. 3 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार जीते थे. पिछले साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में भी AAP ने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां उनकी पार्टी के 20 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. पंजाब में AAP मुख्य विपक्षी दल है. 2014 लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में AAP के 4 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर संसद की दहलीज पार की थी. नीचे देखें, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए AAP के 20 प्रत्याशियों की पहली लिस्टः
1- नाम- अमित भटनागर
विधानसभा- बिजावर.
2- नाम- जितेंद्र चौरसिया
विधानसभा- अमरपाटन.
3- नाम- महेश प्रसाद चौधरी
विधानसभा- गोटेगांव.
4- नाम- कृष्णपाल सिंह बघेल
विधानसभा- सिहोर.
5- नाम- नवीन अग्रवाल
विधानसभा- नीमच.
6- नाम- परिणीता राजे
विधानसभा- सेवड़ा.
7- नाम- अशोक शाह धुर्वे
विधानसभा- बिछिया.
8- नाम- एडवोकेट गोपाल सिंह ठाकुर
विधानसभा- निवाड़ी.
9- नाम- दिलीप मिश्रा
विधानसभा- ग्वालियर (दक्षिण).
10- नाम- कुलदीप बाथम
विधानसभा- ग्वालियर 15.
11- नाम- जुबेर खान
विधानसभा- भोपाल (उत्तर).
12- नाम- रामविशाल विश्वकर्मा
विधानसभा- सीधी.
13- नाम- एडवोकेट चंद्रमोहन गुरु
विधानसभा- पथरिया.
14- नाम- अवधेश सिंह
विधानसभा- चितरंगी.
15- नाम- अनिमेष पांडे
विधानसभा- छिंदवाड़ा.
16- नाम- शैलेश चौबे
विधानसभा- कसरावद.
17- नाम- हीरालाल पांचे
विधानसभा- लांजी.
18- नाम-मुकेश अखंडे
विधानसभा- घोड़ाडोंगरी.
19- नाम- जगदीश सिंह
विधानसभा- बड़ा मलहरा.
20- नाम- रामदीन अहीरवार
विधानसभा- जतारा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले MP कांग्रेस चीफ कमलनाथ बोले- प्रदेश में 60 लाख वोटर फर्जी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…