भोपाल. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी पर तल्ख हमला बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने इंदौर में रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ऐसे में राहुल गांधी ने यहां पनामा पेपर्स का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय को निशाने पर लिया. लेकिन ऐसा करके कांग्रेस अध्यक्ष फंस गए. राहुल गांधी को भी बाद में गलती का एहसास हुआ और अपनी गलती मानते हुए कहा कि भाजपा में इतने भ्रष्टाचार हुए हैं कि मैं कन्फ्यूज हो गया. इस बीच शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है.
राहुल गांधी द्वारा कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में लिए जाने के बाद शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर मानहानि का केस करने की धमकी दी थी. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया था, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं.’
राहुल गांधी ने रोड शो से पहले लोगों से कांग्रेस के लिए जनसमर्थन मांगा. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा. अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई तो सीएम बदल दिया जाएगा. राहुल ने शिवराज सिंह को लैंड बिल आदि पर भी घेरा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ही इस पार्टी का धर्म है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…