Madhya Pradesh Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया है. भाजपा ने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया तो वहीं पीएम मोदी भी इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर की गई विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. जहां भाजपा ने कांग्रेस की ओर से आए इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है तो वहीं खुद पीएम मोदी ने इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहली उनकी मां का नाम राजनीति में घसीटा जिन्हें इसका आर तक नहीं पता है. जब इतने में भी चैन नहीं पड़ा तो वे मेरे पिता को भी बीच में ले आए जिनकी मृत्यु 30 साल पहले हो चुकी है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैली का संबोधन कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इस सबका कारण क्या है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजनीति में हम किसी के परिवार पर निजी हमले नहीं करते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम पद की अलोचना करते हैं. लेकिन क्यो कांग्रेस नेता मेरे माता पिता पर निजी हमले कर रहे हैं.
लाइव : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की जबलपुर में जनसभा। #ModiSangMP https://t.co/LY9IoKJ0Ze
— BJP (@BJP4India) November 25, 2018
मेरी मां जिनको राजनीति का र भी नहीं मालूम, जो छोटे से कमरे में पूजा पाठ में अपना जीवन बीता रहीं है, उनको चुनाव में घसीटने के बाद कांग्रेस ने अब मेरे पिताजी, जिनका स्वर्गवास 30 साल पहले हो चुका है, को भी इसमे घसीट लिया है। क्या नामदारों के पास यही मुद्दा बचा है?: पीएम #ModiSangMP pic.twitter.com/AecxJxJnFO
— BJP (@BJP4India) November 25, 2018
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब एक कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विलासराव मुत्तेमवार ने कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी और उनके परिवार के बारे में सब लोग जानते हैं लेकिन देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी को कौन जानता था. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की पांचों पीढ़ियों को लोग एक लाइन से जानते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी के पिता तक का नाम किसी को नहीं मालूम.