Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Digvijay Singh Statement Embarrass Congress in MP Elections : छलका दिग्विजय सिंह का दर्द, बोले- मेरे भाषण देने से कटते हैं पार्टी के वोट

Digvijay Singh Statement Embarrass Congress in MP Elections : छलका दिग्विजय सिंह का दर्द, बोले- मेरे भाषण देने से कटते हैं पार्टी के वोट

Digvijay Singh Statement Embarrass Congress in MP Elections : कांग्रेस में हो रही लगातार उपेक्षाओं के बीच दिग्विजय सिंह का दर्द छलक उठा है. उन्होंने भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके भाषण देने से कांग्रेस केे वोट कट जाते हैं, लिहाजा वह भाषण नहीं देते.

Advertisement
madhya pradesh, digvijay singh, congress, election, digvijay singh statement, दिग्विजय सिंह की नाराजगी, दिग्विजय सिंह का दर्द, दिग्विजय सिंह, madhya pradesh assembly elections, shivraj singh chauhan speech, india news
  • October 16, 2018 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके भाषण देने से पार्टी के वोट कटते हैं, इसलिए वह कहीं जनसभा नहीं करते. उनके इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भोपाल में चुनावी प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, ”जिसको टिकट मिले, चाहे दुश्मन को मिले और मेरा काम केवल एक, कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं. मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं जाता नहीं.”

दरअसल दिग्विजय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह के आवास पर पहुंचे थे. जब वह बाहर आए तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें घेरकर खड़े हो गए. इसके बाद दिग्विजय ने कहा, काम नहीं करोगे तो सपना देखते रह जाओगे. एेसे काम करने से सरकार नहीं बनेगी. दिग्विजय के इस बयान से उनकी पार्टी में हो रही उपेक्षा का खुलासा हो गया.

देखें वीडियो:

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह की नाराजगी की कई वजह हैं. पिछले दिनों जब राहुल गांधी भोपाल आए थे तो दिग्विजय न तो रोड शो में उनके साथ नजर आए थे और न ही भेल दशहरा मैदान में रैली की जगह पर उनके कटआउट्स भी नहीं दिखे थे. पूरे शहर में कांग्रेस के अन्य नेताओं की तस्वीर और होर्डिंग्स दिखाई दे रही थीं. लेकिन इनमें से किसी तस्वीर या होर्डिंग में दिग्विजय सिंह नहीं थे. 

हालांकि कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि दिग्विजय सिंह को साइडलाइन किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश हो रही है. इस बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो वह खुद मानने लगे हैं कि उन्हें कांग्रेस साइडलाइन कर रही है. रजनीश ने कहा कि कांग्रेस उनका पूरा फायदा उठाती है, लेकिन बाद में दुत्कार देती है.  

BSP Supremo Mayawati on Mahagathbandhan: बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं- महागठबंधन में सीटों के लिए भीख नहीं मांगेंगे

Congress leader Bhakta Charan Das says One Ticket One Family is on Paper: भक्त चरण दास बोले- बस कागजों में है राहुल गांधी की वन टिकट वन फैमिली वाली बात

Tags

Advertisement