भोपाल : मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एक आशा कार्यकर्ता ने चौंका देने वाला रिकॉर्ड बानाया है. दरअसल आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी की पुरुषों की सबसे अधिक नसबंदी करने के लिए खूब चर्चा की जा रही है. उन्होंने एक वर्ष के भीतर कुल 60 लोगों की नसबंदी करवाने का लक्ष्य हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. उनकी इस उपलब्धि के लिए अब उन्हें सरकार से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
आने वाले बुधवार यानी कल (27 जुलाई) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में गीता सूर्यवंशी को सम्मानित करने वाले हैं. गीता ने पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया और घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक भी किया. उन्होंने नसबंदी कराने के लिए कई लोगों को प्रोत्साहित भी किया और अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए एक साल में 60 लोगों की नसबंदी करवाई.
बता दें, साल 2022 में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के 70 सालों को मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष पर 27 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन दिल्ली में होने वाला है. इस दौरान ग्वालियर जिले के वार्ड-46 की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को सम्मान दिया जाएगा. उन्हें सबसे ज्यादा पुरुष नसबंदी प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड दिया जा रहा है.
अपनी इस उपलब्धि पर गीता का कहना है कि उन्होंने परिवार नियोजन के लक्ष्य को लेकर सबसे पहले लोगों को चिह्नित किया, उन्हें इसका महत्व समझाया और फिर धीरे-धीरे खुद परिणाम उनके सामने आने लगे. लोग खुद परिवार नियोजन को लेकर उनसे संपर्क करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई बार नुक्कड़ नाटक किए और परिवार नियोजन के लिए गली-मोहल्लों गीत भी गाकर लोगों को जागरूक किया. इस बीच उन्होंने प्रशासन की प्रोत्साहन राशि लोगों को दिलवाई जिससे और भी अच्छे नतीजे सामने आने लग्गे. बता दें, गीता ने पूरे देश में पिछले साल भी 60 पुरुषों की नसबंदी कराने में सफलता हासिल की.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…