मध्य प्रदेश: इंजन फेल होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैश, हुए दो टुकड़े, दो पायलट घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना में इंजन फेल होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे और उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. यह एयरक्राफ्ट गुना के एयरस्ट्रिप एरिया में गिरा है. यह शिव अकादमी का एयरक्राफ्ट था जिसे दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भड़े थे. इस घटना में दोनों पायलट बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

विमान हुए दो टुकड़े

इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि आज गुना में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो सीटर विमान क्रैश हो गया है जिसमें दो पायलट घायल हो गए हैं. इस विमान ने दोपहर करीब 1 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 40 मिनट बाद ही क्रैश हो गई. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें सफेद और नीलें रंग का विमान नजर आ रहा है जो गिरते ही दो टुकड़े हो गए.

हैदराबाद के रहने वाले हैं दोनों पायलट

वहीं घायल हुए एक पायलट की पहचान कैप्टन वीसी ठाकुर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को ही ये पायलट बेलगावी से गुना आए थे. दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले

Tags

Aircraft CrashGuna Aircraft Crashguna newsGuna Plane CrashGuna PoliceMP Newsmp plane crashPilot TrainingShiv AcademyTraining Plane Crash
विज्ञापन