Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: सात फेरे से कुछ मिनट पहले दुल्हा-दुल्हन ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

मध्य प्रदेश: सात फेरे से कुछ मिनट पहले दुल्हा-दुल्हन ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कनाड़िया थाना क्षेत्र में स्थित आर्य समाज में सगाई के 15 महीने बाद शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने शादी के सात फेरे से ठीक पहले जहर खा लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में स्थित आर्य समाज में शादी करने गए युवक दीपक और युवती […]

Advertisement
Suicide attempt
  • May 18, 2023 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कनाड़िया थाना क्षेत्र में स्थित आर्य समाज में सगाई के 15 महीने बाद शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने शादी के सात फेरे से ठीक पहले जहर खा लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में स्थित आर्य समाज में शादी करने गए युवक दीपक और युवती निशा ने सात फेरे लेने से पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद दीपक और निशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक दम तोड़ दिया। वहीं इस समय निशा की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि सात फेरे लेने से पहले ऐसे क्या हुआ कि दीपक और निशा दोनों ने जहर खा लिया? वहीं दीपक की मौत के बाद पुलिस जांच कर रही है।

परिजनों ने लगाए आरोप

मृत दीपक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि दीपक और निशा में विवाद हुआ था. दीपक को केस में फंसाने के लिए निशा धमकी दे रही थी. वह कुछ दिन पहले शिकायत करने के लिए आजाद नगर थाने भी पहुंची थी. वहां दीपक और निशा दोनों को समझाया गया था. इसके बाद दीपक शादी करने के लिए राजी तो हो गया, लेकिन शादी से पहले किसी बात को लेकर दीपक और निशा में कहासुनी हुई और दीपक के जहर खाने के बाद निशा ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

मेनेजर के रूप में काम करता था दीपक

ओला कंपनी में मेनेजर के रूप में काम करने वाले दीपक अहिरवार का 15 महीने पहले निशा से सगाई हुई थी. प्रेम प्रसंग होने के बाद दीपक और निशा दोनों शादी का निर्णय लिया था लेकिन उससे पहले ही दोनों के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि निशा अक्सर दीपक से पैसों की मांग करती थी, निशा नई-नई चीजों की डिमांड करती रहती थी. इसके बावजूद भी दीपक अपने करियर के लिए सोचता था, लेकिन शादी के लिए निशा लगातार दीपक पर दबाव बना रही थी. बीते मंगलवार शाम शादी करने के लिए दीपक और निशा अहिरखेड़ी स्थित आर्य समाज मंदिर गए, लेकिन सात फेरे लेने से पहले दीपक ने जहर खा लिया और कुछ ही समय में निशा ने भी वही जहर खा लिया.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement