भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के दरासीकला के बीच बने तालाब में बीते रविवार को डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिजन खेत में काम करने गए थे और इसी दौरान बच्चे तालाब में नहाने चले गए. नहाते वक्त सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके. जब शाम के समय में परिजन घर लौटा तो बच्चे नहीं मिले. इसके बाद उन्हें खोजना शुरू कर दिया गया.
आपको बता दें कि दरासीकला के बीच बने तालाब के पास से परिजन को बच्चों के कपड़े मिले है. वहीं बच्चों के शव रात 8 बजे के बाद तालाब से मिले है. जानकारी के अनुसार जान गंवाने वालों में प्यारे लाल विश्वकर्मा के 5 वर्षीय पुत्र ऋषभ, यशवंत तुमराम के 6 वर्षीय पुत्र आरव, सुनील चक्रवर्ती के 10 वर्षीय पुत्र ऋतिक और सोनू बाम्हने के 8 वर्षीय पुत्र आयुष शामिल हैं. वहीं इस संबंध में सुनील चक्रवर्ती ने बताया कि आयुष बाम्हने और ऋतिक इकलौती संतान थे।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कुरई एसडीएम रेखा देशमुख, तहसीलदार इमरान मंसूरी, टवारी अनिल धुर्वे सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और चारों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। कुरई थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। रात करीब एक बजे के बाद परिजन बच्चों के शव लेकर गांव चले गए।
ये भी पढ़ें :-
कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव
नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…