Inkhabar logo
Google News
मध्य प्रदेश: मिट्टी धंसने से 2 महिलाओं की मौत, 4 को बचाया गया

मध्य प्रदेश: मिट्टी धंसने से 2 महिलाओं की मौत, 4 को बचाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव में मिट्टी धंसने से 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 महिलाओं को किसी तरह बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि छह महिलाएं बालमपुर गांव में मिट्टी खुदाई कर रही थी. इसी दौरान पीली मिट्टी का ढेर इन सभी महिलाओ के ऊपर आ गिरा और वह दब गई।

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात किरण केरकटा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू के दौरान चार महिलाओं को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो महिला की मौत हो गई. मृतक महिलाओं की पहचान बालमपुर निवासी फिरोजा बी की 35 वर्षीय पत्नी अफजल, बालमपुर निवासी पिंकी आदिवासी की 16 वर्षीय पुत्री गुड्डू आदिवासी के रूप में हुई है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने क्या कहा?

वहीं भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव में 6 महिलाएं तालाब से मिट्टी खोद रही थी. अचानक मिट्टी धंसने की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए दि जाएगी।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

Balampur village newsBreaking Newshindi newsRegionalToday Newsबालमपुर गांव
विज्ञापन