Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: मिठाई का लालच देकर दो पुजारियों ने मंदिर में किया 5 साल की मासूम का बलात्कार

मध्य प्रदेश: मिठाई का लालच देकर दो पुजारियों ने मंदिर में किया 5 साल की मासूम का बलात्कार

मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले का है. दो पुजारियों ने मासूम का मिठाई का लालच देकर बुलाया और उसके साथ मंदिर में रेप किया. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
delhi police, delhi, rape, delhi rape, minor raped, crime against children, sexual abuse, Shahdara, Shahdara rape, rape capital of India, rapes in India
  • October 4, 2018 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. पांच साल की मासूम के साथ मंदिर में दो पुजारियों ने कथित तौर पर रेप किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारियों ने मजदूर की बेटी को मिठाई का लालच देकर मंदिर में बुलाया और फिर उसके साथ रेप दिया. इसके बाद दोनों बच्ची को घर छोड़ आए और उसे धमकी दी कि इस बारे में किसी को न बताए.

मामला का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मां ने देखा कि बच्ची दर्द में है. पहले तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में पूरी घटना घरवालों को बता दी. इसके बाद परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और बच्ची को अस्पताल ले गए. बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

गोराघाट पुलिस ने दोनों पुजारियों राजू पंडित (55) और बतोली प्रजापति (55) को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को शक है कि दोनों पुजारियों ने शायद अन्य नाबालिगों के साथ भी कुकर्म किया है. दिसंबर 2017 में मध्य प्रदेश 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वाले आरोपियों को मौत की सजा का प्रवाधान करने वाला पहला राज्य बना था.

इसी साल अप्रैल में इंदौर के रजवाड़ा इलाके में चार साल की बच्ची के साथ उसी के अंकल ने दुष्कर्म किया था. जब यह घटना हुई, उस वक्त पीड़िता अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. आरोपी उसे उठाकर दूसरी बिल्डिंग में ले गया. बाद में मासूम की खून से सना शव बिल्डिंग के बेसमेंट में मिला था. इस घटना से पूरा देश सकते में था. पिछले 7 महीनों में राज्य की फास्ट ट्रैक अदालत ने 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई है.

जरा सी लापरवाही और तेज रफ्तार मुंबई लोकल ट्रेन से फिसली युवती, VIDEO वायरल

कांग्रेस नेता राफिक अली ने नीलम का रेप किया, पीड़िता के भाई ने आरोपी का सिर काट दिया, ये है वायरल खबर का सच

Tags

Advertisement