खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहाँ कक्षा आठ में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे को खरगोन दंगों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 2.9 लाख का भरने का नोटिस थमाया गया है, बता दें एक महिला की शिकायत के बाद क्लेम ट्रिब्यूनल […]
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहाँ कक्षा आठ में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे को खरगोन दंगों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 2.9 लाख का भरने का नोटिस थमाया गया है, बता दें एक महिला की शिकायत के बाद क्लेम ट्रिब्यूनल ने ये एक्शन लिया है.
मध्य प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2021 में पत्थरबाज़ या दूसरे किसी कारण शासकीय और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही भरपाई करने के लिए एक एक्ट पास किया था, इसके ज़रिए सरकार ने साफ़ कहा था कि दंगाई, पत्थरबाज और दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसी के लिए प्रिवेंशन एंड रिकवरी ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी नामक इस एक्ट को मंजूर भी किया गया था.
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद ट्रिब्यूनल को इस मामले में 343 शिकायतें मिली थीं, जिसमें से 34 शिकायतें स्वीकार की गई और छह मामलों को निपटाया भी गया. इस मामले में अब तक 50 लोगों से 7.46 लाख वसूले भी जा चुके हैं, वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो खरगोन के 12 साल के बच्चे को इस मामले में नुकसान की भरपाई के रूप में 2.9 लाख रुपये भरने का फरमान क्लेम ट्रिब्यूनल की तरफ से दिया गया है, उसके पिता कालू खान को 4.8 लाख रुपये भरने का नोटिस भेजा गया है.
बच्चे और उसके पिता कालू खान की शिकायत उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने की है. महिला का कहना है कि रामनवमी पर हुए हिंसा से उसकी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था, इसके साथ महिला ने आरोप लगाया है कि 12 साल के बच्चे ने उनके घरों में घुसकर लूटपाट भी की, क्लेम ट्रिब्यूनल ने इसके बाद 12 साल के बच्चे और उसके पिता कालू खान के साथ 6 और लोगों को नोटिस भेजा है, जबकि कालू खान की पत्नी का कहना है कि उनका बेटा नाबालिग और बेक़सूर है, दंगे के समय वो अपने घर में सो रहा था. उन्होंने न्याय की मांग की है, उनका कहना है कि नोटिस मिलने के बाद बच्चा डरा हुआ है, उसे लग रहा है कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट