नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आलू के पराठों में नींद की गोलियां मिलाकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घर से भागने की योजना बनाई। इस घटना से लड़की का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा इलाका सन्न रह गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गोला मंदिर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां कि रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है। दोनों के प्रेम संबंध की परिजनों को पहले से भनक थी, इसी कारण परिवार वालों ने नाबालिग लड़की का स्कूल बंद करवाकर उसकी सगाई तय कर दी। लड़की का परिवार इस बात से बेखबर था कि अपने प्रेमी के साथ लड़की भागने की योजना बना रही है।
Also Read…
खाने में थूक मिलाने वाले का अब बाबा करेंगे सही इलाज, योगी लेने जा रहे बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात अपने परिवार के लिए 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आलू के पराठे बनाए, परंतु लड़की ने चुपके से इनमें नींद की गोलियां मिलाई थीं। इसके बाद जब पूरा परिवार वो पराठे खाकर गहरी नींद में सो गया, तो लड़की ने इस बात का फायदा उठाया और मोहर सिंह नामक युवक के साथ घर में रखे कैश और जेवर लेकर फरार हो गई। इसके बाद जब रविवार की सुबह पूरे परिवार की नींद खुली तो उन्होंने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि अलमारी में रखा कैश और जेवर भी गायब थे। परिवार को इस स्थिति ने संकट में डाल दिया परिवार ने तत्काल ही इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई।
Also Read…
गोला मंदिर थाने में लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाने के टीआई हरेंद्र शर्मा ने इस मामले में कहा कि प्रकरण पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रेमी और लड़की की पुलिस की टीम तलाश में जुट गई है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इतना ही नहीं इस घटना में जो लेग शामिल हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
Also Read…
भारतीय महिला टीम हुई टी-20 विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में
तेजस्वी यादव और सुशील मोदी को सम्राट चौधरी ने नकारा, ऐसा आखिर क्या किया था?
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…