Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गर्भवती किया, करवाचौथ का व्रत रखवाया, हैवान सलीम ने फिर सोनिया की लाश को दफनाया

गर्भवती किया, करवाचौथ का व्रत रखवाया, हैवान सलीम ने फिर सोनिया की लाश को दफनाया

नई दिल्लीः दोस्ती, प्यार, संबंध और मौत। एक बार फिर एक लड़की ने इस जाल में फसकर अपनी जान गंवा दी। दिल्ली के नागलोई में रहने वाली बीस साल की सोनिया 12वीं में पढ़ती थी। सोना के नाम से मशहूर सोनिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आई लव भूत’ लिखा था। जब भी वह घर पर […]

Advertisement
Soniya Murder Case
  • October 26, 2024 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः दोस्ती, प्यार, संबंध और मौत। एक बार फिर एक लड़की ने इस जाल में फसकर अपनी जान गंवा दी। दिल्ली के नागलोई में रहने वाली बीस साल की सोनिया 12वीं में पढ़ती थी। सोना के नाम से मशहूर सोनिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आई लव भूत’ लिखा था। जब भी वह घर पर फोन पर बात करती और कोई पूछता तो वह कहती कि वह अपने ‘भूत’ से बात कर रही है। लेकिन सोनिया ने कभी नहीं सोचा था कि यह ‘भूत’ एक दिन उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। असल में वह भूत सलीम नाम का दरिंदा था।

जंगल में दफनाया शव

करवा चौथ के दिन सोनिया अपना सारा सामान लेकर अपने ‘भूत’ के पास जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वह कभी वापस नहीं लौटी। जिस सलीम के लिए उसने करवा चौथ का व्रत रखा था, उसी ने उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में चार फीट गहराई में दफना दिया। सलीम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और रोहतक के जंगल में दफना दिया। करवा चौथ के दिन सोनिया ने व्रत रखा था और रात को जब सोनिया अपना सामान लेकर घर से निकली तो नांगलोई इलाके में सलीम से उसकी मुलाकात हुई। वहां से सलीम उसे रोहतक की ओर ले गया। रास्ते में उसने सोनिया की गला घोंटकर हत्या कर दी और रात में ही रोहतक के जंगल में उसका शव दफना दिया, फिर दिल्ली लौट आया। सोनिया सात महीने की गर्भवती थी।

हिरासत में सलीम

सोनिया के परिवार का दावा है कि उन्हें सलीम का असली नाम करवा चौथ के अगले दिन 21 अक्टूबर को पता चला, जब वे उसकी तलाश में संजू उर्फ सलीम के घर गए। दिल्ली पुलिस को 23 अक्टूबर को घटना की शिकायत मिली। जब मां-बाप पहली बार शिकायत लेकर आए तो उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि वे दोनों पति-पत्नी हैं, उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया होगा और वापस आ जाएंगे। लेकिन जब सलीम को पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सलीम ने हत्या की बात कबूल कर ली।

वह पुलिस को उस जगह भी ले गया, जहां उसने शव को दफनाया था। इस मामले में पुलिस ने सलीम और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ऋतिक अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि सोनिया सलीम का असली नाम जानती थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। मामले में अगर कोई नया तथ्य सामने आता है तो इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेः- चेन से बांधकर उठाया शर्ट, नंगा होकर जानवरों की तरह छुआ प्राइवेट पार्ट्स, फिर…इस्लामिक आतंकियों ने अल्लाह का झुकाया सर

इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण अटैक, डर से कांपा खामनेई

Advertisement