नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह आज सुबह लालकिला मैदान पर संपन्न हुआ. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंचन समारोह 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। बता दें, दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में मनाया जाएगा। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भूमि पूजन समारोह संसदीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कॉर्पोरेट एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के सहयोग के साथ संपन्न हुआ.
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, स्मृति चिन्ह और शक्ति का प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी हमारी भारतीय संस्कृति परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि कमेटी प्रभु श्री राम की लीला के साथ-साथ मानव सेवा और सामाजिक हित भी क्र रही हैं.
वहीं सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देश विदेश में प्रख्यात रामलीला कमेटी प्रभु श्री राम का संदेश जन-जन और युवा पीढ़ी में जागृत करने के उद्देश्य से रामलीला करती है, जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं| अर्जुन कुमार यह भी बताया इस बार रामलीला हाईटेक डिजिटल तरीके से होगी लगभग 100 देश के टीवी चैनलों पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा | इस बार लीला श्री रामेश्वर धाम मंदिर की थीम पर तीन मंजिला मंच पर बॉलीवुड के लगभग 40 फिल्मी सितारे लीला का हिस्सा बनेंगे ।
भूमि पूजन समारोह के अवसर पर लीला के पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन समेत कमेटी के बाकी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, भक्तों के लिए अब बढ़ेगी सुविधाएं
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…