नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह आज सुबह लालकिला मैदान पर संपन्न हुआ. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंचन समारोह 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। बता दें, दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में मनाया जाएगा। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भूमि पूजन समारोह संसदीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कॉर्पोरेट एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के सहयोग के साथ संपन्न हुआ.
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, स्मृति चिन्ह और शक्ति का प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी हमारी भारतीय संस्कृति परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि कमेटी प्रभु श्री राम की लीला के साथ-साथ मानव सेवा और सामाजिक हित भी क्र रही हैं.
वहीं सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देश विदेश में प्रख्यात रामलीला कमेटी प्रभु श्री राम का संदेश जन-जन और युवा पीढ़ी में जागृत करने के उद्देश्य से रामलीला करती है, जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं| अर्जुन कुमार यह भी बताया इस बार रामलीला हाईटेक डिजिटल तरीके से होगी लगभग 100 देश के टीवी चैनलों पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा | इस बार लीला श्री रामेश्वर धाम मंदिर की थीम पर तीन मंजिला मंच पर बॉलीवुड के लगभग 40 फिल्मी सितारे लीला का हिस्सा बनेंगे ।
भूमि पूजन समारोह के अवसर पर लीला के पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन समेत कमेटी के बाकी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, भक्तों के लिए अब बढ़ेगी सुविधाएं
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…