लुधियाना: रविवार को पंजाब के लुधियाना में हुई भयावह घटना ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है. इस जानलेवा हादसे में जान गंवाने वालों में से आधे से अधिक लोग बिहार राज्य से हैं. आशंका है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है इसके अलावा गैस लीक हादसे में जिन अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि गैस का असर ना केवल उनके फेफड़ों पर बल्कि मस्तिष्क पर भी पड़ा है.
ये हादसा बेहद दुखद है जिसमें जान गंवाने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें, रविवार की सुबह लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई. लोग मौके पर बेहोश होकर गिरने लगे जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहरीली गैस के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत पांच लोगों की भी मौत हो गई. ये पांच लोग एक ही परिवार के है जिनकी पहचान आरती क्लीनिक के डॉ. कविलाश कुमार यादव, उनकी पत्नी वर्षा देवी, 13 वर्षीय पुत्र अभियान नारायण, 8 वर्षीय पुत्र आर्यन यादव व 20 वर्षीय पुत्री कल्पना के तौर पर बताई जा रही है. जिला सरकारी अस्पताल में सभी के शवों को रखा गया है.
मूल रूप से बिहार के जिला गया के निवासी कविलाश (37), पत्नी वर्षा, (35), बेटी कल्पना (16) अभय (13) और आर्यन (10) भी इस हादसे की चपेट में आ गए और पूरा परिवार एक साथ ख़त्म हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले 30 साल से ये परिवार गोरखपुर से लुधियाना में रह रहा था. इनके अलावा ग्यासपुरा के निवासी सौरव गोयल (35), पत्नी प्रीति (31), मां कमलेश गोयल (60) की भी हादसे में मौत हो गई है. इस बीच एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है इस हादसे का शिकार हो गई है. बाकी के दो लोगों की पहचान बतौर नवनीत (39), पत्नी नीतू देवी (37) बताई गई है.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…