Inkhabar logo
Google News
लुधियाना: कहां से निकली जहरीली गैस? लुधियाना में 11 मौतों का डरावना सच

लुधियाना: कहां से निकली जहरीली गैस? लुधियाना में 11 मौतों का डरावना सच

लुधियाना: चारों तरफ चीख पुकार… जहरीली गैस और दम घुटने से 11 मौतें. रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे पंजाब के लुधियाना शहर में यही मंजर देखने को मिला. जहां ग्यासपुरा इलाके में हुए गैस हादसे की कीमत 11 लोगों को अपनी जान गंवाकर देनी पड़ी.

पुलिस ने की पुष्टि

प्रत्यक्षदर्शी अरविंद चौबे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गटर से धुआं निकलता देखा था. दरअसल हाल ही में हुई बारिश के कारण गटर चोक हो गया था. इसलिए आशंका ये जताई जा रहे है कि गैस गटर से ही निकली होगी. चौबे का दावा है कि उन्होंने इधर-उधर बेहोश होकर गिरते लोगों के वीडियो भी बनाए हैं. हालांकि अब तक इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. लुथियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने पुष्टि की है कि अब तक इस हादसे में 11 लोगों की जान जा चुकी है.

फेफड़ों से लेकर मस्तिष्क तक हुआ असर

हालांकि हादसे को लेकर अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है कि लीक होने वाली गैस कौन सी थी. अभी भी इलाके के कुछ हिस्से में गैस की बदबू फैली हुई है. हादसे से बेहोश होने वाले लोग अस्पताल पहुँच गए हैं. इस हादसे को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया है कि NDRF गैस की सैंपलिंग कर रहा है जहां संबंधित थाने में मामला दर्ज़ किया जा चुका है. साथ ही सभी मृतकों के खून की जांच की जा रही है. डॉकटरों ने बताया कि इस गैस का असर लोगों के फेफड़ों से लेकर मस्तिष्क पर हुआ है.

कैसे हुआ पूरा हादसा

बता दें, घटनास्थल गैस लीक होने के बाद कई वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि लोग बेहोश हो रहे हैं. लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग भी पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को आगाह कर दिया है कि गैस के ख़त्म होने के बाद इलाके में जाने की कोशिश ना की जाए. सीवरेज मेनहोल से सैंपल्स लिए जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आखिरकार ये पूरा हादसा कैसे हुआ? साथ ही स्थानीय सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

 

बताया तो ये भी जा रहा है कि गोयल किराना स्टोर से गैस लीकेज की ये पूरी घटना सामने आई है. जहां दुकान पर सामान लेने गए शख्स पहले बेहोश हुआ था. उसे लेने के लिए जब अन्य लोग वहाँ पहुंचे तो वह भी बेहोश हो गए. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि दुकान के अंदर चार ड्रीप फ्रीजर में से किसी में से गैस लीक होने के कारण ये हादसा हुआ है.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Tags

gas leak in GiaspuraGas leak in Ludhiana factoryLudhiana gas leak incident updateludhiana gas leak newsludhiana gas leak updatesLudhiana: Where did the poisonous gas come out from? Scary truth of 11 deaths in Ludhianaपंजाब न्यूजलुधियाना
विज्ञापन