लखनऊ: पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी अपने सरकारी आवास से वर्चुअली सम्मिलित हुए. यूपी में 3 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार के […]
लखनऊ: पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी अपने सरकारी आवास से वर्चुअली सम्मिलित हुए. यूपी में 3 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार के लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया।
प्रधानमंत्री ने देश को दस नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें रांची-वाराणसी, लखनऊ-देहरादून और पटना-लखनऊ के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई. साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान एक लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है।
सीएम योगी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि आदरणीय पीएम मोदी जी द्वारा आज राष्ट्र के विकास के लिए लखनऊ से 85 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी जी ने रांची-वाराणसी, पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून सहित देश के लिए दस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा