Lucknow University Admission Entrance Date 2019-20: लखनऊ यूनिवर्सिटी को देश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक होने का गौरव प्राप्त है. 1867 में स्थापित हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स मार्च महीने से ही कवायद शुरू कर देते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा सहित तमाम जानकारियां हम आपके लिए लेकर आए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. http://www.lkouniv.ac.in/en
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म की बिक्री 15 मार्च से ही शुरू हो गई. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2019 थी. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 थी. 25 अप्रैल से लेकर 1 मई 2019 तक विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हुईं. 20 मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम आएगा. एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी.
अगर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करना चाहते हैं तो इसकी प्रवेश परीक्षा की डेटशीट आ चुकी है. विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 8 मई 2019 से लेकर 31 मई 2019 तक आयोजित होगी. इन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी. यूनिवर्सिटी ने बताया है कि इन कोर्सेज में सीटों की संख्या अप्लाई करने वालों छात्रों से ज्यादा है. इसलिए इन कोर्सेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा.
M.A. (पुरातत्व विज्ञान), M.A. (अरब संस्कृति), M.A. (अरबी),M.A. (होम साइंस), M.A. (ज्योतिष), M.A. (भाषा विज्ञान),M.A. (आधुनिक अरबी), M.A. (फारसी), M.A. (दर्शन शास्त्र), M.A. (संस्कृत), M.A. (उर्दू), M.Sc. (गुणवत्ता प्रबंधन)
इसके अलावा इन तीन कोर्सेज में छात्रों के अप्लाई न करने के कारण इस साल कोई एडमिशन नहीं होगा. M.A. (बिजनेस अर्थशास्त्र),M.A. (फ्रेंच), M.Sc. (विज्ञान एवं तकनीकी पत्रकारिता). लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. स्टूडेंट्स को अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
लखनऊ यूनिवर्सिटी टेक्निकल हेल्पलाइन: 0522-4150500
लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रोग्राम हेल्पलाइन: 6392451866
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…