विवेक तिवारी की हत्या मामले में पत्नी ने दर्ज कराई नई FIR, सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी कल्पना ने दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. रविवार को सीएम योगी ने कल्पना के साथ फोन पर बातचीत की थी. इससे पहले पुलिस ने विवेक तिवारी हत्या की चश्मदीद सना के हवाले से एफआईआर दर्ज की थी, जिसपर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस एफआईआर में गोली चलने की आवाज की बात लिखी गयी थी. विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है.

सना की एफआईआर के मुताबिक, ऐसा लगा कि गोली चली है. इसमें पुलिस वालों को बचाने की बड़ी बारीकी से कोशिश की गई थी. इस एफआईआर में कहीं यह नहीं दर्ज था कि पुलिस वालों ने विवेक तिवारी पर गोली चलाई. सिर्फ गोली चलने की आवाज की बात लिखी गई थी. इस मामले पर मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद नई एफआईआर में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य का नाम शामिल किया गया है.

विवेक तिवारी की पत्नी के हवाले से दर्ज की गई एफआईआर में लिखा है कि वे अपनी सहकर्मी के साथ देर रात घर लौट रहे थे. तभी दो पुलिस वालों ने उनकी कार रोकी. पुलिस वाले बाइक पर सवार थे. उनमें से बाइक चला रहे प्रशांत चौधरी ने विवेक तिवारी को जान से मारने की नीयत से विवेक तिवारी की तरफ फायर कर दिया. विवेक तिवारी की ठुड्डी में गोली लगी और आधा किलोमीटर बाद गाड़ी खंभे से जाकर टकरा गई. बाद में पुलिस ने उन्हें किसी को फोन भी नहीं करने दिया. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कल्पना तिवारी से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

#VivekTiwari death case: UP CM has spoken to the family of #VivekTiwari over phone. Expressing his condolences, he told the wife of the deceased that govt will provide all kinds of help needed by the family. He also told that the family can meet him anytime they want. pic.twitter.com/xdrTgdRDvy

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2018

विवेक तिवारी एनकाउंटरः आरोपी पुलिसवालों को बचाने के लिए UP पुलिस ने FIR में किया बदलाव !

विवेक तिवारी एनकाउंटर केस: योगी आदित्यनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- गोली उन्हीं को लग रही है जो अपराधी है

Tags

विज्ञापन