लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी कल्पना ने दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. रविवार को सीएम योगी ने कल्पना के साथ फोन पर बातचीत की थी. इससे पहले पुलिस ने विवेक तिवारी हत्या की चश्मदीद सना के हवाले से एफआईआर दर्ज की थी, जिसपर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस एफआईआर में गोली चलने की आवाज की बात लिखी गयी थी. विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है.
सना की एफआईआर के मुताबिक, ऐसा लगा कि गोली चली है. इसमें पुलिस वालों को बचाने की बड़ी बारीकी से कोशिश की गई थी. इस एफआईआर में कहीं यह नहीं दर्ज था कि पुलिस वालों ने विवेक तिवारी पर गोली चलाई. सिर्फ गोली चलने की आवाज की बात लिखी गई थी. इस मामले पर मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद नई एफआईआर में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य का नाम शामिल किया गया है.
विवेक तिवारी की पत्नी के हवाले से दर्ज की गई एफआईआर में लिखा है कि वे अपनी सहकर्मी के साथ देर रात घर लौट रहे थे. तभी दो पुलिस वालों ने उनकी कार रोकी. पुलिस वाले बाइक पर सवार थे. उनमें से बाइक चला रहे प्रशांत चौधरी ने विवेक तिवारी को जान से मारने की नीयत से विवेक तिवारी की तरफ फायर कर दिया. विवेक तिवारी की ठुड्डी में गोली लगी और आधा किलोमीटर बाद गाड़ी खंभे से जाकर टकरा गई. बाद में पुलिस ने उन्हें किसी को फोन भी नहीं करने दिया. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कल्पना तिवारी से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
विवेक तिवारी एनकाउंटरः आरोपी पुलिसवालों को बचाने के लिए UP पुलिस ने FIR में किया बदलाव !
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…